Skip to main content
Source
Amar Ujala
https://www.amarujala.com/election/adr-report-lok-sabha-elections-2024-phase-two-candidates-all-details-2024-04-16
Date

ADR Analysis: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1192 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का एडीआर ने विश्लेषण किया है। इनमें 390 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

Adr report lok sabha elections 2024 phase two candidates all details

देशभर लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। 

इस बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया है। दूसरे चरण में कुल 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1192 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया है। छह उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनके हलफनामों को विश्लेषण नहीं हो सका है। 

एडीआर ने मंगलवार को जारी किए एक विश्लेषण में बताया है कि दूसरे चरण में 1192 उम्मीदवारों से 250 (21%) पर आपराधिक मामले चल दर्ज हैं। वहीं 390 (33%) उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹5.17 करोड़ है। आइये जानते हैं कि एडीआर की रिपोर्ट में क्या-क्या है?

Adr report lok sabha elections 2024 phase two candidates all details

उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि 
1192 में से 250 (21 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 1192 में से 167 (14 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 32 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले घोषित किये हैं। तीन उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं। महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 25 हैं। इन 25 में से एक उम्मीदवार के ऊपर दुष्कर्म (आईपीसी-376) से जुड़ा मामला दर्ज है। इसके अलावा, भड़काऊ भाषण से जुड़े मामले घोषित करने वाले कुल 21 उम्मीदवार हैं।

दलवार आंकड़े क्या हैं?
दूसरे चरण में सीपीआई के सभी पांच उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के सभी चार उम्मीदवार, सीपीआई(एम) के 18 में से 14, शिवसेना के तीन में दो, कांग्रेस के 68 में से 35, शिवसेना-यूटीबी के चार में से दो, भाजपा के 69 में से 31, और जेडीयू के पांच में से दो उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सीपीआई के पांच में से 3, समाजवादी पार्टी के चार में से दो, सीपीआई(एम) के 18 में से सात, कांग्रेस के 68 में से 22, भाजपा के 69 में से 21, शिवसेना-यूटीबी के चार में से एक, और जेडीयू के पांच में से एक प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं।

उम्मीदवारों की संपत्ति का लेखा-जोखा
1192 में से 33 प्रतिशत यानी 390 उम्मीदवार करोड़पति हैं। भाजपा के 69 में से 64, कांग्रेस के 68 में से 62, जेडीयू के पांच में से पांच, तृणमूल कांग्रेस चार में से चार, शिवसेना यूटीबी के चार में से चार, समाजवादी पार्टी के चार में से चार, शिवसेना के तीन में से तीन, सीपीआई(एम) के 18 में से 12, और सीपीआई के पांच में से दो उम्मीदवार करोड़पति हैं।  

 

संपत्ति का मूल्य (₹)

उम्मीदवारों की संख्या

उम्मीदवारों का %

5 करोड़ और उससे अधिक

 140

12%

2 करोड़ से रुपये 5 करोड़ तक

112

9%

50 लाख से 2 करोड़ तक

276

23%

10 लाख से 50 लाख तक

311

26%

10 लाख से कम

353

30%

हर उम्मीदवार के पास औसतन 5.17 करोड़ की दौलत
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में हर उम्मीदवार के पास औसतन 5.17 करोड़ की संपत्ति है। दलवार आंकड़ों पर गौर करें तो कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा औसतन संपत्ति 39.70 करोड़ की संपत्ति है।

दल कुल उम्मीदवार औसत संपत्ति (करोड़ रुपये)
समाजवादी पार्टी 4 17.34
शिवसेना-यूटीबी 4 12.81
कांग्रेस 68 39.7
भाजपा 69 24.68
तृणमूल कांग्रेस 4 4.16
सीपीआई(एम) 18 2.29
शिवसेना 3 7.54
जेडीयू 5 3.31

वेंकटरमन गौड़ा सबसे अमीर प्रत्याशी
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों में पहले स्थान वेंकटरमन गौड़ा हैं। कर्नाटक की मांड्या सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौड़ा के पास 622 करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। दूसरे स्थान पर कर्नाटक की बेंगलूरू ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डी.के. सुरेश हैं, जिनके पास 593 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। तीसरी सबसे धनी प्रत्याशी हेमा मालिनी हैं। मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के पास 278 करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। 

तीन उम्मीदवारों की संपत्ति 500 से 1,400 रुपये की 
छह उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। वहीं तीन उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 500 से 1,400 रुपये के बीच की बताई है। 500 रुपये के साथ लक्ष्मण नागोराव पाटिल सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले उम्मीदवार हैं। वह महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, केरल के कासरगोड लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश्वरी के.आर. ने अपनी संपत्ति महज 1,000 रुपये की घोषित की है। इसके अलावा, महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पृथ्वीसम्राट मुकिंदराव ने अपनी संपत्ति 1,400 रुपये घोषित की है। 

45% उम्मीदवारों की पढ़ाई 5वीं और 12वीं के बीच
तमाम उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 533 (45 प्रतिशत) उम्मीदवार 5वीं और 12वीं के बीच पढ़ाई किए हुए हैं। 574 (48 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई है। 37 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। 37 उम्मीदवार साक्षर जबकि आठ उम्मीदवार अनपढ़ भी हैं। तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।

उम्मीदवारों की आयु के आंकड़े देखें तो 363 (30 प्रतिशत) उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के बीच के हैं। 578 (48 प्रतिशत) प्रत्याशी 41 से 60 वर्ष के बीच हैं। 249 (21 प्रतिशत) उम्मीदवारों की आयु 61 से 80 वर्ष है। दो उम्मीदवारों की आयु 80 वर्ष से अधिक है। चुनाव में महिला प्रतिनिधित्व देखें तो दूसरे चरण में 100 यानी महज 8 प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं।


abc