Skip to main content
Source
Prabhat Khabar
https://www.prabhatkhabar.com/election/gujarat-assembly-elections/adr-report-says-bjp-got-highest-corporate-donations-from-donors-in-five-years-smb
Author
Samir Kumar
Date

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR ) की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 2017 और 2021 के बीच सबसे ज्यादा कॉरपोरेट चंदा मिला है.

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन शेष बचा है. इसी के मद्देनजर सभी सियासी पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत के साथ जुटी है. इन सबके बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR ) की ओर से रविवार को जारी किए गए एक रिपोर्ट में राजनीतिक दलों के फंडिंग को लेकर अहम जानकारी सामने आई है.

रिपोर्ट में सामने आई ये जानकारी

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 2017 और 2021 के बीच सबसे ज्यादा कॉरपोरेट चंदा मिला है. यह कांग्रेस से 16 गुना अधिक चंदा है. रिपोर्ट के अनुसार, 4 राजनीतिक दलों बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एसकेएम को वित्त वर्ष 2016-17 और 2020-21 के बीच गुजरात के 1,571 दानदाताओं से 174.06 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट चंदा प्राप्त हुआ है.


abc