Skip to main content
Source
AINEWS18
https://ainews18.com/adr-report-bjp-congress-bsp/
Author
Byainews18.com
Date

ADR Report के अनुसार, मायावती के नेतृत्व वाली BSP अपनी वार्षिक घोषित संपत्ति में कमी दिखाने वाली एकमात्र National Party है। BSP की 2020-21 में कुल संपत्ति 732.79 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 5.74 प्रतिशत घटकर 690.71 करोड़ रुपये हो गई।

The Association for Democratic Reforms (ADR) की एक Report सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि देश की 8 National Parties की संपत्ति में एक साल के अंदर 1531 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. साल 2020-21 में इन दलों की कुल संपत्ति 7,297.61 करोड़ रुपये थी, जो 2021-22 में बढ़कर 8,829 करोड़ रुपये हो गई.

AINEWS18.COM

किस पार्टी के पास कितना पैसा?
BJP – 6,046 करोड़
Congress – 805.68 करोड़
CPI(M) – 735.77 करोड़
BSP – 690.71 करोड़
TMC – 458 करोड़
NCP – 74.53 करोड़
CPI – 15.7 करोड़
NPP- 1.8 करोड़

Five Parties का कर्ज हुआ कम

8 National Parties पर 2020-21 के दौरान 103.55 करोड़ रुपये का कर्ज था. जिनमें Congress पर 71 करोड़, BJP पर 16 करोड़, CPI(M) पर 16 करोड़, TMC पर 3.8 करोड़ और NCP के ऊपर 0.73 करोड़ रुपये कर्ज था. वहीं, 2021-22 के दौरान इनमें से पांच पार्टियों का कर्ज कम हो गया. जिसके बाद Congress पर 41.9 करोड़, CPI(M) पर 12 करोड़, BJP पर 5 करोड़, TMC पर 2.5 करोड़ और NCP के ऊपर 0.72 करोड़ रुपये कर्ज बचा.


abc