Skip to main content
Source
Tv9 Hindi
https://www.tv9hindi.com/state/delhi-ncr/delhi-mcd-election-cm-jairam-thakur-road-show-for-bjp-candidates-au260-1585668.html
Author
TV9 Bharatvarsh
Date
City
New Delhi

जयराम ठाकुर गुरुवार को भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अशोक विहार वार्ड नंबर 65, शास्त्री नगर वार्ड नंबर 70, शालीमार बाग-बी वार्ड नंबर 56 और रोहिणी-डी वार्ड नंबर 54 में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगातार दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने रोड शो किया. यह रोड शो माता रामेश्वरी नगर तिकोना पार्क से शुरू होकर अमृत कौर पुरी ब्लॉक नंबर 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 और देव नगर करोल बाग तक गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार में उनकी ड्यूटी लगाई गई है. जयराम ठाकुर 29 नवंबर से दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव चार दिसंबर को होंगे.

जयराम ठाकुर गुरुवार को भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अशोक विहार वार्ड नंबर 65, शास्त्री नगर वार्ड नंबर 70, शालीमार बाग-बी वार्ड नंबर 56 और रोहिणी-डी वार्ड नंबर 54 में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार में कई जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. गौरतलब रहे कि बड़ी संख्या में हिमाचली दिल्ली में रहते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उन क्षेत्रों में लगातार प्रचार कर रहे हैं, जहां हिमाचली लोग अधिक संख्या में रहते हैं.

75 पार्षदों की संपत्ति में तीन से 4,437 प्रतिशत तक की वृद्धि

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में दोबारा किस्मत आजमा रहे 84 में से 75 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति उनके कार्यकाल में तीन से 4,437 प्रतिशत तक बढ़ी है. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है. एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने निर्दलीय सहित दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 पार्षदों द्वारा नामांकन के साथ दाखिल हलफनामा का विश्लेषण कर बताया कि वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के दौरान उनकी औसत संपत्ति 2.93 करोड़ रुपए थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 में से 75 पार्षदों (89 प्रतिशत) की संपत्ति में तीन से 4,437 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि नौ पार्षदों (11 प्रतिशत) की संपत्ति में दो से 76 प्रतिशत तक कमी आई है. एडीआर के मुताबिक, इन 84 पार्षदों की वर्ष 2022 में औसत संपत्ति 4.37 करोड़ रुपये आंकी गई है और वर्ष 2017 के चुनाव से अबतक उनकी संपत्ति में औसतन 1.44 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, इन पार्षदों की औसत संपत्ति में करीब 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.


abc