Skip to main content
Source
DNA
https://www.dnaindia.com/hindi/assembly-elections/news-gujarat-elections-211-crorepati-candidates-contesting-first-phase-highes-bjp-4062718
Author
डीएनए हिंदी वेब डेस्क
Date

Gujarat Election: राजकोट पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु के पास 162 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर उतरे 788 उम्मीदवारों में से 211 ‘करोड़पति’ हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी के ऐसे 79 उम्मीदवार हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से 27 प्रतिशत की संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.

रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने इन सभी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और उसके 79 प्रत्याशी या 89 प्रतिशत प्रत्याशी की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. इसके बाद विपक्षी कांग्रेस के 65 और आम आदमी पार्टी (AAP) के 33 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. AAP ने 88 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं.

ADR की रिपोर्ट के अनुसार, राजकोट दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश तिलाला इन उम्मीदवारों में सबसे अधिक अमीर हैं और उन्होंने 175 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है. राजकोट पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु के पास 162 करोड़ रुपये की संपत्ति है. रिपोर्ट के अनुसार राजकोट पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र पाटोलिया ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास शून्य संपत्ति है.


abc