Skip to main content
Source
Live Hindustan
https://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-in-the-first-phase-16-of-the-candidates-in-the-fray-have-a-criminal-background-and-28-are-crorepatis-9721222.html#google_vignette
Author
Hindustan Team
Date
City
New Delhi

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों के जिन 102

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों के जिन 102 सीट परों 19 अप्रैल को मतदान होगा, उनमें 16 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले हैं, जबकि 28 फीसदी करोड़पति हैं। इसका खुलासा, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने पहले चरण के चुनाव में किस्मत अजमा रहे उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन आयोग में पेश हलफनामे में विश्लेषण करते हुए जारी अपनी रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 102 सीटों में 42 सीट ऐसी हैं, जहां पर तीन या इससे अधिक उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। एडीआर ने यह रिपोर्ट चुनाव पर निगरानी करने वाली सिविल सोसायटी के लोगों के संगठन नेशनल इलेक्शन वॉच के साथ मिलकर तैयार किया है।

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 1625 उम्मीदवारों में से 1618 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया है। इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट में कहा है कि 1,618 में से 16 फीसदी यानी 252 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। जिन 252 के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है, उनमें से 10 फीसदी यानी 161 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट बताती है कि 7 उम्मीदवारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हैं, जबकि 19 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला है। इसके अलावा पहले चरण में जिन 102 सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा उनमें से 42 सीट यानी 41 फीसदी रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं। एडीआर के अनुसार रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र से मतलब उन सीट से हैं जहां से किस्मत आजमा रहे तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है।

18 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने का मुकदमा दर्ज

एडीआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 18 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग में पेश अपने हलफनामों में महिलाओं के खिलाफ अपराध करने से संबंधित मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी है। इनमें से एक उम्मीदवार के खिलाफ दुष्कर्म करने यानी भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज है। रिपोर्ट के मुताबिक 35 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर घृणा भाषण देने का आरोप है।

किस पार्टी में कितने दागी उम्मीदवार

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण के चुनाव में बिहार के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 4 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। राजद के सभी चारों उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है यानी 100 फीसदी उम्मीदवार को आपराधिक मामला है। इसी तमिलनाडु में डीएमके ने 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं और इनमें से 13 यानी 59 फीसदी, समाजवादी पार्टी के घोषित सात उम्मीदवारों में 3 यानी 43 फीसदी, टीएमसी घोषित 5 उम्मीदवारों में 2 यानी 40 फीसदी, भाजपा द्वारा घोषित 77 उम्मीदवारों में से 28 यानी 36 फीसदी और कांग्रेस द्वारा घोषित 56 उम्मीदवारों में से 19 यानी 34 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। इसके अलावा, एआईएडीएमके द्वारा घोषित 36 उम्मीदवारों में से 13 यानी 36 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित 86 उम्मीदवारों में से 11 यानी 13 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है।

28 फीसदी उम्मीदवार करोड़ पति

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पहले चरण के चुनाव में लगभग 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है। एडीआर ने कहा है कि इस चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये है जो दलों से परे उल्लेखनीय असमानता को उजागर करता है। इस चरण के उम्मीदवारों में 35 फीसदी यानी 573 ऐसे भी उम्मीदवार है, जिनके पास 10 लाख रुपये से भी कम की संपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक 12 फीसदी यानी 193 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास 5 करोड़ या इससे अधिक की संपत्ति है। इसी तरह 9 फीसदी यानी 139 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की संपत्ति है। इसी तरह 17 फीसदी यानी 277 के पास 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की संपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक 436 यानी 27 फीसदी के पास 10 लाख रुपये से लेकर 50 लाख तक की संपत्ति है।

किस दल में कितने करोड़पति

एडीआर के मुताबिक राजद के सभी 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि एआईएडीएमके 36 उम्मीदवारों में 35 यनाी 97 फीसदी, डीएमके के 22 में से 21 यानी 96 फीसदी, भाजपा के 77 में से 69 यानी 90 फीसदी और कांग्रेस के 56 में से 49 88 फीसदी, टीएमसी के पांच में से 4 यानी 80 फीसदी और बसपा के 86 में से 18 यानी 21 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक होने की जानकारी दी है।

पहले चरण का सबसे अधिक संपत्ति वाला उम्मीदवार है नकुल नाथ

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ नकुल नाथ ने पहले चरण के सबसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ के चुनावी हलफनामे के अनुसार 716 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषिणा है। जबकि दूसरे स्थान पर तमिलनाडु के इरोड से चुनाव लड़ रहे अन्नाद्रमुक प्रत्याशी अशोक कुमार ने 662 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है। तीसरे स्थान पर भाजपा के टिकट पर तमिलनाडु के शिवगंगा से किस्मत आजमा रहे देवनाथन यादव के 304 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है।


abc