Skip to main content
Source
Dainik Bhaskar
https://www.bhaskarhindi.com/politics/out-of-1618-candidates-252-candidates-have-criminal-cases-100-percent-of-rjd-candidates-have-criminal-cases-1018810#google_vignette
Author
Dablu Kumar
Date
City
New Delhi
  • बीजेपी के 28 और कांग्रेस के 19 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
  • आरजेडी के कुल चार उम्मीदवारों का नाम क्रिमिनल रिकॉर्ड्स
  • 450 उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति

डिजिटल डेक्स, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इन उम्मीदवारों की सूची में 16 फीसदी नाम ऐसे भी हैं, जिन पर मर्डर, बलात्कार, हेटस्पीच जैसे क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सूची में दर्ज आरजेडी के 100 फीसदी उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस है। नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उम्मीदवारों के नामांकन के बाद एक डाटा जारी किया, जिसमें कुल 252 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही 450 उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति है। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 7 लोकसभा सीटों को रेड अलर्ट में रखा गया है। यह ऐसी सीट होती है जिनके उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज होते हैं। आईए, जानते हैं इनके बारे में...

बीजेपी के 28 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

रिपोर्ट के मुताबिक इन उम्मीदवारों में से सात पर हत्या, 18 पर बलात्कार, और 35 उम्मीदवारों पर हेट स्पीच जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन उम्मीदवारों की सूची में से बीजेपी के 77 में से 28 और कांग्रेस के 56 में से 19 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं,आरजेडी के कुल चार उम्मीदवारों का नाम क्रिमिनल रिकॉर्ड्स में दर्ज है। इसके साथ ही डीएमके(59), सपा(43), टीएमसी(40) और बीएसपी के 13 उम्मीदवार शामिल है। इसके अलावा 102 में से 42 लोकसभा सीटों को रेड अलर्ट में रखा गया है।

करोड़ों में है संपत्ति

नामांकन दर्ज करने के बाद उम्मीदवारों को अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा देना होता है। रिपोर्ट बताती है कि 1618 उम्मीदवारों में से 450 के पास करोड़ों की संपत्ति है। इस सूची में सबसे बड़ा नाम कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बेटे नकुलनाथ का है। जिनकी कुल संपत्ति लगभग 716 करोड़ से ज्यादा है। वहीं, बीजेपी के 90 फीसदी उम्मीदवारों के नाम करोड़पति नेताओं की सूची में है,और कांग्रेस के कुल 80 फीसदी प्रत्याशियों के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति है।


abc