Skip to main content
Date
City
Ahemdabad

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व में गुजरात की 20 सदस्यीय नई मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को शपथ ले ली। गांधीनगर के सचिवालय मैदान में आयोजित गुजरात सरकार के इस भव्य शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। एडीआर के एक अध्ययन से पता चला है कि गुजरात के 20 में से 18 मंत्री करोड़पति हैं।

चुनावों पर नजर रखने वाली संस्था असोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफाॅर्म्स और गुजरात इलेक्शन वॉच ने इन मंत्रियों के स्वघोषित शपथपत्र के आधार पर यह विश्लेषण किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बोटाड से विधायक सौरभ यशवंतभाई दलाल पटेल सबसे धनी मंत्री हैं। उनकी कुल संपत्ति 123 करोड़ 78 लाख रुपये है। 

मुख्यमंत्री समेत इन 20 मंत्रियों के शपथ पत्र से कई महत्वपूर्ण आंकड़ें सामने आए हैं। इसके मुताबिक तीन मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। सौरभ पटेल के बाद जिन दो मंत्रियों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है, उनमें पुरुषोत्तमभाई सोलंकी और जयेश रादड़िया शामिल हैं। इनके पास क्रमश: 45 करोड़ और 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राज्यमंत्री बचूभाई खाबड़ के पास सबसे कम 35 लाख 45 हजार रुपये की संपत्ति है। 

इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ : 

कैबिनेट मंत्री: नितिन पटेल, आर सी फालदू, भूपेंद्र चूड़ास्मा, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, गणपत वसावा, जयेश रादड़िया, दिलीप ठाकोर, ईश्वर परमार 

राज्यमंत्री: प्रदीप सिंह जडेजा, परबत पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, बचूभाई खाबड़, जयद्रथ परमार, ईश्वर सिंह पटेल, वासन अहीर, वैभवरी दवे, रमनलाल पाटकर, कुमार कनानी। 


abc