Skip to main content
Source
Asianet News
https://hindi.asianetnews.com/national-news/list-of-richest-mlas-of-india-and-their-properties-four-congress-mlas-in-top-10-richest-mlas-zysa/articleshow-6gf3alx
Author
Yatish Srivastava
Date

सार

भारत के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में कर्नाटक के चार विधायक शामिल हैं। डीके शिवकुमार के पास ₹1,400 करोड़ की संपत्ति हैं, वहीं पश्चिम बंगाल के एक विधायक के पास दो हजार रुपये भी नहीं।

देश के विधायकों और संसदों की संपतियों को लेकर कई बार खबरें आई हैं लेकिन उसे लेकर सरकार की ओर से ठोस पूछताछ नहीं कराई गई। गौर करने वाली बात ये है कि देश सबसे अमीर विधायक के पास 1400 करोड़ की अकूत संपत्ति है, जबकि पश्चिम बंगाल के एक विधायक के पास दो हजार रुपये भी नहीं हैं।

डीके शिवकुमार के पास 1413 करोड़ की संपत्ति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मई 2023 में राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बने डीके शिवकुमार के पास 1413 करोड़ रुपये की संपत्ति है। खास बात ये है कि इसके बाद संपत्ति के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले अगले दो सबसे अमीर विधायक भी इसी राज्य से हैं।

केएच पुट्टास्वामी दबसरे नंबर पर

अमीर विधायकों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं। यह निर्दलीय विधायक हैं जिनके पास 1,267 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके बाद कांग्रेस की प्रिया कृष्णा हैं जो 1,156 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं। डीके शिवकुमार का कहना है कि वह सबसे अमीर नहीं हैं, लेकिन गरीब भी नहीं हैं। ये ऐसी संपत्तियां हैं जो मैंने लंबी अवधि में हासिल की हैं। मेरा पैसा एक व्यक्ति के नाम पर है और मैंने इसे उसी तरह रखा है।

टॉप 10 अमीर विधायकों में 4 कांग्रेस से, तीन भाजपा से

इसके बाद टॉप 10 में सबसे अमीर विधायकों में से चार कांग्रेस से हैं और तीन भाजपा से हैं। यह जानकारी उजागर होने से दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच नोकझोंक शुरू हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने कहा कि शिवकुमार जैसे लोग व्यवसायी हैं। और इसमें गलत क्या है? खनन घोटाला करने के आरोपी भाजपा विधायकों को भी देख लें तो उनके पास भी काफी संपत्ति है"।

इसपर बीजेपी ने पलटवार किया है कि कांग्रेस को अमीर लोगों से प्यार है. कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार ने कहा, "हमारी पार्टी में उन लोगों को न्याय मिला है जो खनन घोटालों में शामिल थे।

पत्नी के नाम पर संपत्ति

अमीर विधायकों की लिस्ट में 23वें नंबर पर खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी हैं जो भाजपा का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने पिछले साल अपनी पार्टी बनाई थी। कथित तौर पर उनकी अधिकांश संपत्ति उनकी पत्नी अरुणा लक्ष्मी के नाम पर है जिन्होंने नई पार्टी, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के बैनर तले कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ा था।

इन विधायकों के कुछ भी नहीं

वहीं पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक निर्मल कुमार धारा हैं, जिनकी कुल घोषित संपत्ति सिर्फ ₹ 1,700 है। उनके बाद ओडिशा से निर्दलीय विधायक मकरंदा मुदुली हैं जिनकी संपत्ति 15,000 रुपये है और पंजाब से आम आदमी पार्टी के नरिंदर पाल सिंह सावना हैं जिनके पास संपत्ति के नाम पर 18,370 रुपये है।

20 अमीर विधायकों में से 12 कर्नाटक से

देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 कर्नाटक से हैं। 14% पर राज्य में ऐसे विधायकों का प्रतिशत भी सबसे अधिक है जो अरबपति हैं और उनके पास कम से कम ₹ 100 करोड़ की संपत्ति है। उस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जो राज्य है वह है अरुणाचल प्रदेश जिसके 59 में से 4 विधायक अरबपति हैं, इसका प्रतिशत सात है।


abc